Muradabad

Apr 28 2024, 08:45

मुरादाबाद डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मुरादाबाद। जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र में दलतपुर-अलीगंज मार्ग पर भगतपुर के गांव मिलक खैर खाता के पास शनिवार रात्रि डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गए। हादसे के बाद चालक डंपर समेत मौके से भाग निकला। वहीं हादसे से गुस्साए परिजनों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में भूसा लेने जा रहे थे

भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरोठहाई उत्तरी निवासी किसान लाखन सिंह शनिवार शाम साढ़े 7 बजे अपने दो बेटे तीस वर्षीय चंद्रभान सिंह और 23 वर्षीय चंद्रसेन को साथ लेकर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में भूसा लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली बेटा चंद्रभान चला रहा था। जबकि छोटा भाई उसके बगल में और पिता लाखन सिंह ट्राली में बैठे थे। बताया गया कि आज रात्रि 8 बजे जब ट्रैक्टर ट्राली दलतपुर-अलीगंज मार्ग पर गांव मिलक खैर खाता के पास पहुंची तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला।

हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भाग कर पहुंचे तो दोनों भाई ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दवे थे। सूचना मिलते पर थोड़ी देर में ही भगतपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने केन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया लेकिन तब तक चंद्रभान और उसके छोटे भाई चंद्रसेन की मौत हो चुकी थी। पिता लाखन सिंह भी हादसे में घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। सभी ने आरोपित डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाबुझा कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना भगतपुर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Muradabad

Apr 25 2024, 10:40

मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद। न्यायालय के आदेश पर मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।सदर कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती फतेह उल्ला गंज निवासी अशफाक हुसेन पुत्र हाजी मंजूर ने न्यायालय को शिकायती पत्र सौंपकर कहा था कि उसने भतीजे सरताज नबी और भाई बाबू अहमद के साथ मिलकर आराजी गाटा संख्या 80 और 80 व कुल रकवा 1, 3440 नगर के कदीर तिराहा के गुलाम साबिर पुत्र हाजी अब्दुल क़दीर सैफी से 27 अप्रैल 2007 को 5 लाख 80 हजार रुपये में खरीदी थी।

विकेता गुलाम साबिर द्वारा गवाहों के सामने कुल रकम लेकर एक इकरारनामा करा दिया गया था। आरोप है कि अब विकेता इस भूमि के अभिलेखों में हेराफेरी कर इसे अपना दर्शा रहे हैं। आरोपित गुलाम साबिर, भाई राशिद हुसैन उर्फ शाहिद, शाकिर और फैज़ान रिज़वान की भूमि को किसी अन्य को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत में ये भी कहा गया है कि 7 अप्रैल को सभी लोग एक राय होकर जमीन पर पहुंच गए और अवैध रूप से उस पर निर्माण कार्य करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान जब उसने विरोध किया तो सभी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।

Muradabad

Apr 23 2024, 18:59

सीएम योगी ने कुंवर सर्वेश सिंह के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद में बीजेपी के प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना भी दी।

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीते शनिवार को 71 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया था। इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ था। कुंवर सर्वेश सिंह 4 बार मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से विधायक रह चुके थे, जबकि 2014 में भाजपा से मुरादाबाद के सांसद भी चुने गए। हालांकि, 2019 में वो हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने इस बार उन्हें फिर से लोकसभा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था।

Muradabad

Apr 21 2024, 09:20

लोकसभा 6 मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध

मुरादाबाद। लोकसभा 6 मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन से भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई है।बता दे की भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह जो कि नामांकन के बाद से ही बीमार चल रहे थे,शनिवार को उनका निधन हो गया,कुँवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो हर कोई हैरान रह गया। ठाकुरद्वारा से पांच बार विधायक रहे एवं पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है।

बता दे कि नामांकन करने के बाद से ही मुरादाबाद लोकसभा 6 से भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह का स्वास्थ्य खराब चल रहा था और पूरे चुनाव में वह कहीं भी प्रचार प्रसार करते नजर नहीं आए, भाजपा के जनप्रतिनिधियों और भाजपा प्रत्याशी के पुत्र बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह और भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह की धर्मपत्नी के द्वारा ही प्रचार प्रसार किया गया और जनता के बीच पहुंचकर सर्वेश सिंह के लिए वोट मांगे गए। बीते दिन मुरादाबाद लोकसभा 6 के लिए मतदान हुआ, जिसमें भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने अपने मत का प्रयोग भी किया था, मगर शनिवार को जैसे ही भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर लोगों को लगी तो हर कोई स्तब्ध रह गया।

Muradabad

Apr 20 2024, 19:02

*बीच सड़क पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से लोगों में फैली दहशत*

मुरादाबाद- जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर फटने के धमाकों से आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए, आलम यह था कि आग की लपटे और सिलेंडर फटकर आसपास के खेतों में भी गिर रहे थे,जिससे आसपास के खेतों में भी आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही भोजपुर थाना पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में मार्ग पर हुई इस घटना के बाद काफी देर तक मार्ग को बंद कर दिया गया, हालांकि इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज धमाको की आवाजों को साफ सुना जा सकता है। किस तरह से सिलेंडर फटने के धमाके हो रहे हैं, इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है। आग की इस घटना में ट्रक और ट्रक में रखे सिलेंडर जलकर राख हो गए।

बता दे कि शनिवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे थाना भोजपुर क्षेत्र के सिलावड़ी और गुलड़िया के बीच मैन रोड पर जा रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, मार्ग पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आगे की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इस की इस घटना में जान माल की कोई हानि नही हुई, बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन के तार से गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के टकराने के कारण आग लगी है, फिलहाल आग की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा, आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाके क्षेत्र में गूंजते रहे।

Muradabad

Apr 20 2024, 18:45

*यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने भी टॉप 10 की लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम*

मुरादाबाद- शनिवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मुरादाबाद के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराया है, मुरादाबाद शहर के पांच विद्यार्थियों ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं इंटर के एक छात्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप पर रहने वाले इन विद्यार्थियों के अभिभावको और विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई, टॉपर्स ने विद्यालय में अपनी जीत का जश्न मनाया।बता दें कि हाई स्कूल के रिजल्ट में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में मुरादाबाद का भी जलवा रहा, मुरादाबाद शहर के कटघर क्षेत्र गुलाब बाड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अनशी यादव ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में सातवां स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, दीपांशी ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,छात्रा तनिष्का गुप्ता ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, छात्र नैतिक सिंह और छात्रा पूजा ने प्रदेश में नया स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मयंक शर्मा ने इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दसवां स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश और जिले में अपने विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई।

Muradabad

Apr 19 2024, 21:15

लोकसभा- 6 मुरादाबाद में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव,62% हुआ मतदान

मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, शाम 6:00 बजे तक मुरादाबाद लोकसभा 6 में 62.05% मतदान हुआ,लोकसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।बता दें कि शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम 6:00 बजे तक जारी रहा।

जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया, सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही, सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर पहुँचकर मतदान किया गया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सिविल लाइन क्षेत्र बिलसोनिया इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया, तो वही महापौर विनोद अग्रवाल ने कटघर इलाके में बने पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया, नगर विधायक रितेश गुप्ता ने गांधीनगर पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया, कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ नवीन नगर इलाके में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया, भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह ने रतुपुर में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

वही मतदान करने में सीनियर सिटीजन भी पीछे नहीं रहे बुजुर्गों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र आरएसडी अकैडमी में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे वृद्ध जनों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया, वहीं युवाओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने मत का प्रयोग किया, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वही जनपद के सभी पोलिंग बूथ पर बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध रही। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सभी पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर के साथ ड्यूटी पर तैनात नजर आए। वही इस बार मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिला बूथ एजेंट की भी तैनाती की गई,बुर्के में मतदान करने आने वाली मुस्लिम महिलाओं की जांच पड़ताल के लिए मुस्लिम महिला बूथ एजेंट सभी पोलिंग बूथ पर तैनात रही।

शहर के कई पोलिंग बूथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए, जहां पर मतदाताओं ने मतदान करने के बाद जमकर सेल्फी ली, कुछ जगह पर ईवीएम मशीन खराबी की शिकायत आई मगर उन्हें सही कर लिया गया। कुल मिलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा का चुनाव मुरादाबाद में संपन्न हुआ।

Muradabad

Apr 19 2024, 20:20

मतदान करने में सीनियर सिटीजन भी नहीं रहे पीछे, पोलिंग बूथों पर रही व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के मतदान में वृद्ध जनों ने भी अपनी भागीदारी निभाई, मतदान करने में सीनियर सिटीजन भी पीछे नहीं रहे। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया, वही सभी पोलिंग बूथ पर वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध रही।

व्हील चेयर पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, जिनके द्वारा व्हीलचेयर पर बैठा कर पोलिंग बूथ पर आने वाले वृद्ध जनों और दिव्यांगों को ले जाकर वोटिंग करवाई गई। लोकसभा क्षेत्र मुरादाबाद में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, मतदान करने में वृद्धजन भी पीछे नजर नहीं आए। पोलिंग बूथ पर पहुंचकर बुजुर्गों ने अपने मत का प्रयोग किया, वही सभी पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध रही, पोलिंग बूथ पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारी व्हीलचेयर ले जाने की ड्यूटी पर तैनात रहे।

जिनके द्वारा पोलिंग बूथ पहुंचने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को व्हीलचेयर पर बैठा कर पोलिंग बूथ के अंदर ले जाकर उनकी वोटिंग करवाई गई।पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले कई बुजुर्ग मतदाता तो ऐसे भी थे जिनकी उम्र 80 साल से भी अधिक थी, मगर इतनी उम्र में भी उनका जज्बा कम होता नजर नहीं आया,वृद्ध मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई और पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने कीमती वोट का प्रयोग किया।

Muradabad

Apr 19 2024, 16:05

सपा सांसद के ऑफिस में पर्ची निकालने को लेकर विवाद, दरोगा पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

मुरादाबाद। सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने अपने ऑफिस में घुसकर एक दरोगा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर एसटी हसन का आरोप है कि उनके परिवार के लोगों की पर्ची नहीं मिली थी,वह अपने ऑफिस के कंप्यूटर से इलेक्शन कमिशन की साइट से अपनी पर्ची निकलवा रहे थे।आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा उनके ऑफिस में घुसकर कंप्यूटर चेक करने लगा और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

वहीं पुलिस की सूचना पर नोडल मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए।सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने सब इंस्पेक्टर पर स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और डीजीपी से शिकायत करने की बात कही है। डॉक्टर एसटी हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरा ऑफिस है, यहां कंप्यूटर हर समय चलते रहते हैं। इलेक्शन चल रहा है बहुत से लोगों को परेशानी हो रही है कि हमारी पर्ची नहीं मिल रही, हमारा वोट कहां पर है कहां नहीं है। इलेक्शन कमिशन की साइट पर देखकर यह सब बताया जा रहा है मेरे अपने घर की पूरी पर्ची नहीं आई है,वह पर्ची निकलवाने के लिए मैंने अपने स्टाफ से कहा था, एक शख्स जो तू दो स्टार सब इंस्पेक्टर लग रहा था शोहित शिवान नाम है उनका, वह मेरे ऑफिस में डायरेक्ट आकर कंप्यूटर चेक करने लगे, बिना किसी इजाजत के एक सांसद का ना तो उन्हें प्रोटोकॉल मालूम है और ना ही उन्हें तमीज है।

उनको घुसने को जब मना किया तो उन्होंने मिस बिहेव किया स्टाफ के साथ और वीडियो बनाने लगा, जब मेरे स्टाफ ने वीडियो बनानी शुरू की तो यहां से भागना शुरू हो गया। क्या किसी की पर्ची निकालना भी अपराध है क्या किसी को यह बताना कि कहां वोट डालना है यह भी अपराध है, इस तरह से टॉर्चर क्यों किया जा रहा है मतदाताओं को। इस शख्स की शिकायत मैं चीफ इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया, चीफ इलेक्शन कमीशन ऑफ उत्तर प्रदेश व डीजीपी उत्तर प्रदेश और डीएम एसएसपी करने जा रहा हूं।

Muradabad

Apr 19 2024, 09:44

लोकसभा 6 मुरादाबाद में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान,डीएम एसएसपी ने मतदाताओं से की अपील

मुरादाबाद। लोकसभा छह मुरादाबाद में सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है, जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है, सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की।जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा की सुबह 7:00 बजे से मुरादाबाद जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है, सभी पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हैं।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा की जनपद की चार विधानसभा में सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा पोलिंग बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। बता दे की मुरादाबाद लोकसभा 6 में 2133 पोलिंग बूथ पर सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वहीं जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान को संपन्न कराया जा रहा है।